सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

"यदि स्नेह जाग जाए, अधिकार माँग लेना Latest poem of kumar vishvas

"यदि स्नेह जाग जाए, अधिकार माँग लेना

"यदि स्नेह जाग जाए, अधिकार माँग लेना

मन को उचित लगे तो, तुम प्यार माँग लेना

दो पल मिले हैं तुमको, यूँ ही न बीत जाएँ
कुछ यूँ करो कि धड़कन, आँसू के गीत गाएँ
जो मन को हार देगा, उसकी ही जीत होगी
अक्षर बनेंगे गीता, हर लय में प्रीत होगी
बहुमूल्य है व्यथा का, उपहार माँग लेना
यदि स्नेह जाग जाए, अधिकार माँग लेना

जीवन का वस्त्र बुनना, सुख-दुःख के तार लेकर
कुछ शूल और हँसते, कुछ हरसिंगार लेकर
दुःख की नदी बड़ी है, हिम्मत न हार जाना
आशा की नाव पर चढ़, हँसकर ही पार जाना
तुम भी किसी से स्वप्निल, सँसार माँग लेना
यदि स्नेह जाग जाए, अधिकार माँग लेना"...(डा कुमार विश्वास)

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

kumar vishvas kavita -Tum gajal ban gaye geet me dhal gaye- तुम ग़ज़ल बन गई, गीत में ढल गई

तुम ग़ज़ल बन गई, गीत में ढल गई मैं तुम्हें ढूँढने स्वर्ग के द्वार तक रोज आता रहा, रोज जाता रहा तुम ग़ज़ल बन गई, गीत में ढल गई मंच से में तुम्हें गुनगुनाता रहा जिन्दगी के सभी रास्ते एक थे सबकी मंजिल तुम्हारे चयन तक गई अप्रकाशित रहे पीर के उपनिषद् मन की गोपन कथाएँ नयन तक रहीं प्राण के पृष्ठ पर गीत की अल्पना तुम मिटाती रही मैं बनाता रहा तुम ग़ज़ल बन गई, गीत में ढल गई मंच से में तुम्हें गुनगुनाता रहा एक खामोश हलचल बनी जिन्दगी गहरा ठहरा जल बनी जिन्दगी तुम बिना जैसे महलों में बीता हुआ उर्मिला का कोई पल बनी जिन्दगी दृष्टि आकाश में आस का एक दिया तुम बुझती रही, मैं जलाता रहा तुम ग़ज़ल बन गई, गीत में ढल गई मंच से में तुम्हें गुनगुनाता रहा तुम चली गई तो मन अकेला हुआ सारी यादों का पुरजोर मेला हुआ कब भी लौटी नई खुशबुओं में सजी मन भी बेला हुआ तन भी बेला हुआ खुद के आघात पर व्यर्थ की बात पर रूठती तुम रही मैं मानता रहा तुम ग़ज़ल बन गई, गीत में ढल गई मंच से में तुम्हें गुनगुनाता रहा मैं तुम्हें ढूँढने स्वर्ग के द्वार तक रोज आता रहा, रोज जाता रहा

kumar vishvas-"तुम गये तुम्हारे साथ गया, अल्हड़ अन्तर का भोलापन।

 "तुम गये तुम्हारे साथ गया, अल्हड़ अन्तर का भोलापन। "तुम गये तुम्हारे साथ गया, अल्हड़ अन्तर का भोलापन। कच्चे-सपनों की नींद और, आँखों का सहज सलोनापन। जीवन की कोरों से दहकीं यौवन की अग्नि शिखाओं में, तुम अगन रहे, मैं मगन रहा, घर-बाहर की बाधाओं में, जो रूप-रूप भटकी होगी, वह पावन आस तुम्हारी थी। जो बूूंद-बूूंद तरसी होगी, वह आदिम प्यास तुम्हारी थी। तुम तो मेरी सारी प्यासे पनघट तक लाकर लौट गये, अब निपट-अकेलेपन पर हँस देता निर्मम जल का दर्पण। तुम गये तुम्हारे साथ गया अल्हड़ अन्तर का भोलापन यश -वैभव के ये ठाठ-बाट, अब सभी झमेले लगते हैं। पथ कितना भी हो भीड़ भरा दो पाँव अकेले लगते है हल करते -करते उलझ गया, भोली सी एक पहेली को, चुपचाप देखता रहता हूँ, सोने से मॅढ़ी हथेली को। जितना रोता तुम छोड़ गये, उससे ज्यादा हँसता हूँ अब पर इन्ही ठहाकों की गूजों में, बज उठता है खालीपन तुम गये तुम्हारे साथ गया, अल्हड़ अन्तर का भोलापन ।"(डा कुमार विश्वास)

kumar vishvas kavita- ho kal gati se pare chirantan- हो काल गति से परे चिरंतन,

हो काल गति से परे चिरंतन   हो काल गति से परे चिरंतन, अभी यहाँ थे अभी यही हो। कभी धरा पर कभी गगन में, कभी कहाँ थे कभी कहीं हो। तुम्हारी राधा को भान है तुम, सकल चराचर में हो समाये। बस एक मेरा है भाग्य मोहन, कि जिसमें होकर भी तुम नहीं हो। न द्वारका में मिलें बिराजे, बिरज की गलियों में भी नहीं हो। न योगियों के हो ध्यान में तुम, अहम जड़े ज्ञान में नहीं हो। तुम्हें ये जग ढूँढता है मोहन, मगर इसे ये खबर नहीं है। बस एक मेरा है भाग्य मोहन, अगर कहीं हो तो तुम यही हो।